PM Modi के बस्तर प्रवास पर राधिका खेड़ा ने कसा तंज, बोली – “मोदी जी रामजी के नाम पर झूठ बोलना बंद करें”

Spread the love

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां मैदान में उतर चुकी हैं. PM Modi के बस्तर दौरे को लेकर कांग्रेस ने तंज कसा है. राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी राधिका खेरा ने PM मोदी पर तीखा हमला बोला है. राधिका ने प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर कहा कि मोदी जी बस्तर आए बड़े बड़े जुमले दिए, लेकिन बस्तरवासियों के हित में उन्होंने कुछ भी नहीं बोला।

यही नहीं मोदी जी ने आज मंच से देश की राष्ट्रपति को लेकर कई बाते कहीं, पर हैरानी की बात है कि बहुत से मौकों पर उन्होंने महामहिम का अपमान किया. आइये जानते हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस में राधिका खेरा ने और क्या कुछ कहा?

राधिका खेरा ने कहा कि मोदी ने फ्री वैक्सीन का जुमला दिया. भ्रष्टाचार पर मोदी का झूठ सामने आया है. बस्तर में आज जुमलों की बाढ़ आई, मोदी जी रामजी के नाम पर झूठ बोलना बंद करें.

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज बस्तर में संबोधन के दौरान चरणदास महंत के लाठी मारने वाले बयान पर पलटवार किया है. राधिका खेरा ने कहा कि महंत जी ने वीडियो जारी कर सफाई पेश की थी. छत्तीसगढ़ी भाषा में इसके क्या मायने हैं जनता सब जानती हैं.


Spread the love