Raghav Chadha Suspend : राज्यसभा से आप सांसद राघव चड्डा सस्पेंड, संजय सिंह का भी बढ़ा सस्पेंशन
August 11, 2023 | by livekhabar24x7.com
नई दिल्ली। Raghav Chadha Suspend : मिसबिहेव के आरोप में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्डा को सस्पेंड कर दिया गया हैं। वहीं सांसद संजय सिंह की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं। संजय का भी सस्पेंशन बढ़ा दिया गया हैं। दोनों ही नेताओं को विशेषाधिकार समिति के फैसले तक राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया हैं।
इससे पहले राघव चड्डा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इसी को लेकर राघव पर निलंबन की कार्यवाही की गई है। दरअसल, जब मामला प्रिवेलेज कमेटी के पास है तो मीडिया में खुद को डिफेंड करना नियमों का उल्लंघन माना गया है।
Raghav Chadha Suspend : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्डा ने सभी आरोपों को झूठा बताया है।राघव ने कहा कि बतौर सांसद मेरी छवि को नुकसान पहुंचाने वाले भाजपा के हथकंडे का खुलासा करूंगा। आम आदमी पार्टी ने राघव चड्ढा के खिलाफ़ कार्रवाई को साज़िश बताया है।
Raghav Chadha Suspend : आप पार्टी का कहना है कि युवा और प्रभावी सांसद राघव चड़ाव की प्रतिष्ठा को धूमिल करने खिलाफ साजिश के तहत भाजपा ये अभियान चला रही है, जिसकी पार्टी निंदा करती है। यह एक उभरते युवा, निडर और प्रखर सांसद के खिलाफ बेबुनियाद आरोप हैं और उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए एक सुनियोजित दुष्प्रचार है।
RELATED POSTS
View all