New Delhi : ED प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड मामलें मने बड़ी कार्रवाई की है। कांग्रेस से जुड़े एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) और यंग इंडिया के 751 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की है। पहले भी सोनिया और राहुल गांधी से पूछताछ हो चुकी है।
केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा कि जब्त की गई संपत्ति में एजीएल की दिल्ली, मुंबई और लखनऊ सहित कई जगहों की प्रॉपर्टी है। इसकी कुल कीमत 661.69 करोड़ रुपये है। ईडी ने बताया कि यंग इंडिया की प्रॉपर्टी की कीमत 90.21 करोड़ रुपये है।
नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी ने कांग्रेस से जुड़े एजेएल (AJL) और यंग इंडियन की 751.9 करोड़ रुपये की संपत्ति मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जब्त कर ली है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा कि जब्त की गई संपत्ति में एजेएल की दिल्ली, मुंबई और लखनऊ सहित कई जगहों की प्रॉपर्टी है। इसकी कुल कीमत 661.69 करोड़ रुपये है।
ईडी ने सोशल मीडिया एक्स पर बयान जारी कर बताया कि यंग इंडियन की प्रॉपर्टी की कीमत 90.21 करोड़ रुपये है। इसको लेकर कांग्रेस ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि चुनाव को देखते हुए ऐसा किया जा रहा है। दरअसल, कंपनी में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी की हिस्सेदारी है।
Enforcement Directorate says it has provisionally attached properties worth Rs 751.9 Cr in a money-laundering case. During the probe of the case it was found that Associated Journals Ltd. (AJL) is in possession of proceeds of crime in the form of immovable properties spread… pic.twitter.com/dce197fYDR
— ANI (@ANI) November 21, 2023
कांग्रेस नेता ने इस एक्शन को बताया- चुनाव से प्रेरित
ED के इस एक्शन पर कांग्रेस नेता ने भाजपा को निशाने पर लिया है। अभिषेक मनु सिंघवी ने X पर लिखा, ईडी द्वारा एजेएल संपत्तियों की कुर्की की खबरें प्रत्येक राज्य में चल रहे चुनावों में निश्चित हार से ध्यान हटाने की उनकी हताशा को दर्शाती हैं।