रायपुर। Rahul Gandhi CG Visit : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में वोट मांगने छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। वे बस्तर के जगदलपुर के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे।
ये है राहुल गांधी के कार्यक्रम का शेड्यूल
- दोपहार 12:30 बजे विशेष विमान से जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
- वहां से हेलीकाप्टर से बस्तर जायेंगे ।
- दोपहर 1 बजे से 2 बजे जनसभा लेंगे।
- दोपहर 2 बजे सभास्थल से जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
- दोपहर 2:30 बजे विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
सचिन पायलेट ने लिया जायजा
पायलट ने शुक्रवार को जगदलपुर का दौरा कर राहुल गांधी के सभा की तैयरियों का जायजा लिया। कांग्रेस नेताओं को जरूरी दिशा निर्देश दिये। माना जा रहा है कि वो राहुल गांधी की सभा को सफल बनाने के लिए दो दिनों तक केवल बस्तर में ही रहेंगे। कई समाजों के प्रमुखों के साथ बैठक भी करेंगे। प्रयास किया जा रहा है कि आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों की मुलाकात राहुल गांधी से हो सके।