Rahul Gandhi In CG : बिलासपुर में बरसे राहुल गांधी, बोले-केंद्र में है अरबपतियों की सरकार
September 25, 2023 | by livekhabar24x7.com
बिलासपुर। Rahul Gandhi In CG : राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ पहुंचे। यहाँ के बिलासपुर में उन्होंने ‘ग्रामीण आवास न्याय योजना’ का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत 47 हजार से ज्यादा परिवारों को पहली किस्त के तौर पर 118 करोड़ रुपये दिए गए। इसके बाद उन्होंने सभा को भी संबोधित किया। सम्बोधन में उन्होंने कहा कि, बिलासपुर पहुँच कर आज मुझे बहुत खुशी हो रही है। मुझे यह रिमोट कंट्रोल दिया गया और कहा गया कि देखिये इसका बटन दबाइये और जैसे ही हमने बटन दबाया तो करोड़ों रुपए छत्तीसगढ़ के गरीबों के बैंक एकाउंट में गये।
इस दौरान उन्होंने कहा कि, हमने 2018 में वादा किया था कि किसानों का कर्जा माफ करेंगे। बिजली बिल को आधा करेंगे. हमने जो वादे किए, वो पूरे किए। किसानों को 21000 करोड़ रुपये का कर्जा माफ किया। छत्तीसगढ़ में 380 अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोले, इनमें 1.3 लाख युवाओं को हर महीने 2500 रुपये सैलरी मिल रही है।
पीएम योजना के तहत 7 लाख लोगों को आवास मिलने थे, लेकिन वे अभी तक इंतजार कर रहे थे। लेकिन ये छ्त्तीसगढ़ सरकार है, जिन्होंने लोगों को उनका हिस्सा दिया।
राहुल गांधी ने आगे कहा कि, बीजेपी का रिमोट कंट्रोल चोरी छिपे काम करता है। भाजपा का रिमोट कंट्रोल अरबपतियों के लिए चलता है। जब वे रिमोट दबाते हैं तो सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण हो जाता है। बीजेपी के पास दो प्रकार का रिमोट है। जब मैंने संसद में इस बारे में बात की। मैंने पीएम मोदी से अडानी के साथ उनके कथित संबंधों के बारे में पूछा। मेरी सदस्यता रद्द कर दी गई।
राहुल ने कहा, पीएम मोदी जहां भी जाते हैं ओबीसी संप्रदाय की बात करते हैं। कांग्रेस ने जातीय जनगणना कराई थी। पीएम मोदी डेटा छुपाना चाहते हैं. जब भी मैं जाति जनगणना की बात करता था तो संसद में कैमरे मेरे सामने से हट जाते थे। देश को 90 सचिव चला रहे हैं। इन 90 सचिवों में से केवल 3 ही ओबीसी समुदाय से हैं।
RELATED POSTS
View all