बस्तर। कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गाँधी का छत्तीसगढ़ पहुंचे। यहां बस्तर में उन्होंने जनसभा सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने जमकर निशाना साधा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमला बोला और कहा कि भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने से रोका गया क्योंकि वह एक आदिवासी हैं और यह भारतीय जनता पार्टी की सोच को दर्शाता है।
Read More : Rahul Gandhi CG Visit : आज बस्तर दौरे पर रहेंगे राहुल गांधी, आदिवासियों के बीच करेंगे जनसभा
उन्होंने आगे कहा कि, “हम आपकी जिंदगी बदलना चाहते हैं, हम आपकी मदद करना चाहते हैं। अगर नरेंद्र मोदी करोड़पतियों को पैसा दे सकते हैं, तो कांग्रेस वह पैसा गरीबों को दे सकती है। और इसलिए हम एक नई नीति ला रहे हैं, ‘महालक्ष्मी’, जिसे हम चुनाव जीतने के तुरंत बाद लागू करेंगे। गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) से, हम हर परिवार में एक महिला का चयन करेंगे, और हमारी सरकार महिला के खाते में हर महीने 8,500 रुपये देगी, और एक साल में हम इन महिलाओं को कुल 1 लाख रुपये देंगे। ‘एक झटके से, हिंदुस्तान से हम गरीबी को मिटा देंगे।’”
बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार कवासी लखमा के समर्थन में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, मोदी आदिवासी शब्द को बदलने की कोशिश कर रहे हैं. हम आपको ‘आदिवासी’ कहते हैं लेकिन वे ‘वनवासी’ शब्द का इस्तेमाल करते हैं. वनवासी और आदिवासी शब्दों में बहुत बड़ा अंतर है. आदिवासी शब्द का गहरा अर्थ है. यह शब्द जल, जंगल, जमीन पर आपके अधिकार को व्यक्त करता है. वनवासी का मतलब है जो जंगल में रहते हैं. उन्होंने कहा, बीजेपी ने आपकी जमीनें अरबपतियों को दे रही है.
राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, लाखों लोग कोरोने के कारण मरे. हर प्रदेश से गरीब लोग घर वापस लौटे. केंद्र सरकार ने कोई मदद नहीं की, किसी की भी मदद नहीं की. पूरा का पूरा फायदा 2-3 अरबपतियों को दे देते हैं. हिंदुस्तान में 22 लोग हैं जिनके पास उतना ही धन है जितना 70 करोड़ हिंदुस्तानी लोगों के पास है. पीएम मोदी 24 घंटा इन 22-25 लोगों की मदद करते रहते हैं.
#WATCH | Chhattisgarh: At a public meeting in Bastar, Congress leader Rahul Gandhi says, "You'll be surprised to know that 22 people in the country have the exact wealth as the 70 crore people in the country have. PM Modi helps those 22 people all day long. Unemployment is… pic.twitter.com/1QZnbmcKID
— ANI (@ANI) April 13, 2024