Rahul Gandhi Statement : एक बार फिर फिसली राहुल गांधी की जुबान, बोले- छत्तीसगढ़, राजस्थान में जा रही सरकार…

Spread the love

नई दिल्ली। Rahul Gandhi Statement : कल दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी की जुबान एक बार फिर फिसल गई। दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कह दिया कि छत्तीसगढ़, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार जा रही हैं। हालांकि कुछ देर बाद उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ हो गया। राहुल गाँधी के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं।

Read More : Rahul Gandhi In CG : बिलासपुर में बरसे राहुल गांधी, बोले-केंद्र में है अरबपतियों की सरकार

 

राहुल गांधी ने कहा कि राजस्थान में उनकी सरकार जा रही है। इतना ही नहीं उन्होंने छत्तीसगढ़ का भी नाम लिया। हालांकि, इन दोनों राज्यों में फिलहाल कांग्रेस की सरकार है। राहुल ने जैसे ही ये बात कही उसके तुरंत बाद उन्होंने माफी मांगते हुए अपनी बात को दुरुस्त किया। अपनी गलती का एहसास होते ही राहुल गांधी ने कहा, सॉरी, मैं गलत बोल गया। आपने मुझे भ्रमित कर दिया।

राहुल गांधी की जुबान फिसलने का वीडियो बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया है। बीजेपी ने लिखा, राहुल गांधी ने स्वीकार कर लिया, राजस्थान और छत्तीसगढ़ से कांग्रेस सरकार जा रही है। बीजेपी के कई नेताओं ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी पर तंज कसा है।

https://fb.watch/nAGKQ_8w8b/

 


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *