Rahul Gandhi Surname Case : HC ने Rahul Gandhi को दिया बड़ा झटका, नहीं लड़ पाएंगे 2024 का चुनाव!

Spread the love

नई दिल्ली। Rahul Gandhi Surname Case : मोदी सरनेम केस में राहुल गांधी को गुजरात हाईकोर्ट से एक और बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने 2 साल की सजा पर रोक लगाने की याचिका को रद्द कर दिया है। इसके फैसले बादफ कांग्रेस खेमें में नाराजगी है, जिसे लेकर कार्यकर्ता रोड पर उत्तर आए है।

Rahul Gandhi Surname Case : हाईकोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में है। हाईकोर्ट ने कहा- इस केस के अलावा राहुल के खिलाफ कम से कम 10 केस पेंडिंग हैं। ऐसे में सूरत कोर्ट के फैसले में दखल देने की जरूरत नहीं है।

इस केस में सजा न्यायोचित

जस्टिस हेमन्त प्रच्छक का कहना है कि ‘राहुल के खिलाफ कम से कम 10 क्रिमिनल केस पेंडिंग हैं। इस केस के अलावा उनके खिलाफ कुछ और केस फाइल किए गए हैं। एक तो वीर सावरकर के पोते ने दायर किया है। किसी भी हाल में सजा पर रोक नहीं लगाना अन्याय नहीं है।

इस केस में सजा न्यायोचित और उचित है। राहुल गांधी ऐसे आधार पर सजा पर रोक की मांग कर रहे हैं, जिनका कोई अस्तित्व ही नहीं है। सूरत कोर्ट के फैसले में दखल की आवश्यकता नहीं है। याचिका खारिज की जाती है।’

Read More : Rahul Gandhi Video : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने की ट्रक की सवारी, अंबाला से चंडीगढ़ तक किया सफर, खूब वायरल हो रहा वीडियो

सीएम अशोक गहलोत : राहुल गांधी लड़ रहे सत्य की लड़ाई

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा, ”राहुल गांधी सत्य की लड़ाई लड़ रहे हैं। एक वर्ष पहले आज ही के दिन देश में शांति, सद्भावना स्थापित करने एवं महंगाई एवं बेरोजगारी कम करने तथा गरीब-अमीर के बीच की खाई को खत्म करने के उद्देश्य से राहुल ने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की थी।

इस यात्रा से डरकर जो पैंतरे बीजेपी ने अपनाए हैं वो आज भी जारी है पर बीजेपी भूली नहीं है किराहुल गांधी सत्य की लड़ाई लड़ रहे। जीत सत्य की ही होती है। ”

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे बोले, ‘राहुल गांधी ने हमेशा सच की लड़ाई लड़ी है और आगे भी लड़ते रहेंगे। सच यह है कि ललित मोदी, नीरव मोदी, मेहुल ‘भाई’, विजय माल्या, जतिन मेहता जैसे भगोड़े, मोदी सरकार के निगरानी में जनता के पैसे लेकर, संदिग्ध रूप से विदेश पहुंच गए। भाजपा ने उनको तो आज़ाद कर दिया, पर झूठ की चालें चल, एक राजनैतिक साज़िश के तहत, राहुल गांधी को कठघरे में खड़ा कर, संसद से निलंबित करा दिया।’

रविशंकर का सवाल- कोई कैसे कह सकता है कि सारे मोदी चोर हैं?

BJP नेता रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है, रविशंकर ने कहा कि, “अगर आपको लगता है कि लोगों को अपमानित करना आपका अधिकार है तो कानून का भी अधिकार है कि आपको पकड़े कोई कैसे कह सकता है कि सारे मोदी चोर हैं। कुछ भी बोल देंगे आप? आपकी जुबान पर कंट्रोल नहीं है। यह एक गैर जिम्मेदार अहंकार है। राहुल गांधी के अंदर एक खानदान में पैदा होने का अधिकार है।”

बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा, कांग्रेस पार्टी से हम पूछते हैं कि राहुल गांधी को कंट्रोल क्यों नहीं कर सकते। उनको ठीकठाक बोलने की ट्रेनिंग क्यों नहीं दे सकते। अगर इस ओबीसी मामले में वे माफी मांग लेते तो मामला खत्म हो जाता। कोर्ट ने उन्हें माफी मांगने का मौका भी दिया, जिस पर उन्होंने कहा कि मैं सावरकर नहीं हूं कि माफी मांगू। इस सावरकर के पोते ने भी केस किया। इसके बाद विदेश में भी उन्होंने सावरकर का अपमान किया।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *