Live Khabar 24x7

Raid : छत्तीसगढ़ GST टीम की बड़ी कार्रवाई, 3 स्टील कारोबारियों पर के ठिकानों पर मारा छापा

February 23, 2024 | by livekhabar24x7.com

रायपुर। Raid : छत्तीसगढ़ जीएसटी प्रवर्तक विंग ने रायपुर के तीन आयरन स्टील उत्पाद निर्माताओं के ठिकानों पर छापा मारा हैं। बताया जा रहा हैं कि, श्याम स्टील इंडस्ट्रीज़, ईश्वर इस्पात और ईश्वर टीएमटी के यहां रेड पड़ी हैं। प्रवर्तक विंग ने उरला सिलतरा क्षेत्र में स्थित फैक्ट्रियों में जांच की। जांच में पता चला कि, तीन आयरन स्टील उत्पाद निर्माताओं ने 6.75 करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी की है।

Read More : https://livekhabar24x7.com/cbi-raid-breaking-ed-raids-the-house-and/

मिली जनकारी के अनुसार इन फर्मों ने मौके पर अधिकारियों के सामने 4.75 करोड़ रुपए जीएसटी जमा किया गया। इन फर्मों द्वारा कच्चा स्क्रैप खरीद कर सरिया बनाया जा रहा था और जीएसटी की चोरी की जा रही थी।

बता दे कि, छत्तीसगढ़ की जीएसटी की प्रवर्तन विंग सक्रिय है। प्रवर्तन विंग स्क्रैप से जीएसटी चोरी पर लंबे समय से नजर रख रही थी। इसमें विभाग द्वारा एडवांस आईटी टूल्स का प्रयोग कर ईवे बिल की जांच से मिली जानकारियों और फील्ड से एकत्र की जा रही सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

RELATED POSTS

View all

view all