Railway News : रेल में सफर करने वाले यात्रियों के लिए काम की खबर! विलंभ से चलेगी छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ये ट्रेनें, देखें लिस्ट…

Spread the love

रायपुर। Railway News : रेल में सफर करने यात्रियों के लिए काम की खबर हैं। दरअसल 11 जून को रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़कपुर रेल मंडल के सांतरागाची स्टेशन में फूट ओवर ब्रिज का लॉन्चिंग का कार्य किया जायेगा। जिसके कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे होकर चलने वाली कुछ गाड़ियो को देरी से रवाना की जाएगी।

Read More : Raipur Railway News : मेगा ब्लाक से रेल यात्री हलाकान, 24 घंटे तक रायपुर स्टेशन में नहीं आएंगी एक भी ट्रेन

 

देरी से चलने वाली गाड़ियां

  • 11 जून, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12860 हावड़ा –मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस 02 घंटे देरी रवाना होगी ।
  • 11 जून, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12810 हावड़ा –मुंबई मेल एक्सप्रेस 04 घंटे 30 मिनट देरी रवाना होगी ।
  • 11 जून, 2023 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12130 हावड़ा –पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस 03 घंटे देरी रवाना होगी ।

इसी तरह चक्रधरपुर रेल मंडल के आसनबोनी-गोविंदपुर रेल्वे स्टेशनों के बीच रिलीविंग गर्डर की लॉन्चिंग का कार्य किया जाएगा । यह कार्य 11 जून, 2023 को किया जायेगा । इस कार्य के फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे होकर चलने वाली कुछ गाड़ियो को बीच में नियंत्रित की जाएगी। इस कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आयेगी।


Spread the love