Railway Update : ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर! रेलवे ने इन गाड़ियों का बदला रुट, देखें लिस्ट…

Spread the love

बिलासपुर। Railway Update : रेल यात्रियों की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। बीते कुछ दिनों से ट्रेनों को रद्द करने का सिलसिला जारी हैं। इसी बीच रेलवे ने बड़ा फैसला लिया हैं। दरअसल रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के कार्य तेज गति से किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अधोसंरचना विकास के लिए पूर्व रेलवे के हावड़ा मंडल के चात्रा-मुरारई सेक्शन में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के फलस्वरूप निम्न गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

Read More : Railway Update : रेल यात्री ध्यान दे! 24 नवंबर से ये ट्रेनें रहेंगी रद्द, देखें पूरी लिस्ट…

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां:-

  • दिनांक 26 दिसम्बर 2023 को एलटीटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया खड़गपुर-अंदुल-हावड़ा-बांडेल-कटवा-अजीमगंज-नईफरक्का मार्ग होकर रवाना होगी ।
  • दिनांक 23 व 30 दिसम्बर 2023 को कामाख्या से चलने वाली गाड़ी संख्या 22512 कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया नईफरक्का-अजीमगंज-कटवा-बांडेल-हावड़ा-अंदुल-खड़गपुर मार्ग होकर रवाना होगी ।
  • 17007/17008 सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस का परिचालन सिकंदराबाद-बरौनी-सिकंदराबाद के मध्य किया जाएगा।
  • पूर्व मध्य रेलवे के दरभंगा स्टेशन में वॉशिंग पिट लाइन रिमाडलिंग कार्य के फलस्वरूप गाड़ी संख्या 17007/17008 सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस का परिचालन सिकंदराबाद-बरौनी-सिकंदराबाद के मध्य किया जाएगा।

देरी से रवाना होने वाली गाड़ी:-
दिनांक 23 व 30 दिसम्बर 2023 को माल्दा से चलने वाली गाड़ी संख्या 13425 माल्दा-सूरत एक्सप्रेस माल्दा से दो घंटे देरी से रवाना होगी।

रद्द रहने वाली गाड़ियां
दिनांक 16 व 19 दिसम्बर 2023 को सिकंदराबाद से चलने वाली 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस, बरौनी स्टेशन में समाप्त होगी तथा बरौनी-दरभंगा के मध्य रद्द रहेगी। इसी प्रकार दिनांक 19 व 22 दिसम्बर 2023 को दरभंगा से चलने वाली 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, बरौनी स्टेशन से प्रारम्भ होगी तथा दरभंगा-बरौनी के मध्य रद्द रहेगी।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *