Raipur : राजधानी के बुढ़ापारा के पास एक युवक ने जमकर उत्पात मचाया। दरअसल, युवक ने सिगरेट को लेकर पान ठेले के संचालक से विवाद किया और संचालक पर धारदार हथियार से वार कर दिया, जिससे संचालक घायल हो गया। मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, बुढ़ापारा के पास कैलाशपुरी चौक में नशेड़ी युवक सिगरेट लेने पहुंचा। इस बीच पान ठेले के संचालक महेश देवांगन के साथ उसका विवाद हो गया। उसने धारदार हथियार से ठेले के संचालक पर हमला कर दिया। इससे उसके चेहरे पर गंभीर चोट आ गई। आधे घंटे तक उनके बीच विवाद होता रहा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई है।