रायपुर। Raipur Accident : सड़क पार करते समय महिला को तेज रफ़्तार ट्रक ने रौंद दिया। दुर्गटना में महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना पर टिकरापारा थाना पुलिस मौके पर पहुँच गई है। पुलिस जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, राजधानी रायपुर के संतोषी नगर इलाके में पुराना धमतरी रोड में शुभम के मार्ट के समीप सड़क पार कर रही महिला को ट्रक ने कुचल दिया है। हादसे से महिला की मौके पर ही मौत हो गई है।
हादसे से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना स्थल के आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। मृत महिला की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।