रायपुर। Raipur Accident : रायपुर-बलौदाबाजार मार्ग पर बड़ा सड़क हादसा हो गया है। जहां एक सिटी बस और ट्रक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई है। बताया जा रहा है कि दोनों वाहनों में आमने सामने से भिड़ंत हुई है। जिससे दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। इस हादसे में बस और ट्रक के चालाक समेत 20 लोग घायल हुए है।
मिली जानकारी के मुताबिक, सेमरिया गांव के पास सिटी बस और ट्रक की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई है। भिड़ंत के पास बस सवार लोगों में चीख पुकार मच गई। वहीं हादसे की सूचना पर विधानसभा पुलिस समेत आलाधिकारी मौके पर पहुंचे है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।