Raipur : राजधानी रायपुर में कल बसंत अग्रवाल के नेतृत्व में विशाल पद यात्रा निकाली जाएगी। इस रैली को अधिकार यात्रा नाम दिया गया हैं। कल सुबह 10 बजे गुड़ियारी स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर यात्रा की शुरआत की जाएगी। इस पदयात्रा में हजारों की संख्या में युवा सम्मिलित होंगे।
बताया गया कि अधिकार यात्रा गुड़ियारी स्थित हनुमान मंदिर से शुरू होकर महादेव घाट में समापन होगा। वहीं भारत माता चौक में बड़ी सभा आयोजित होंगी। इस सभा में लगभग 15000-20000 लोग शामिल होंगे। इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया जाएगा। यह रैली पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लिए अब तक की सबसे बड़ी रैली साबित होने वाली हैं।