Raipur : रायपुर पुलिस और परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 20 बस एजेंट की दुकानों को किया सील, जानें वजह…

Spread the love

Raipur : भाटागांव स्थित अंतरराज्यीय बस स्टैंड की व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने और आवागमन में हो रही समस्याओं को दुरुस्त करने के लिए वरिष्ट पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर निगम प्रशासन, पुलिस प्रशासन और परिवहन विभाग की टीम ने सयुक्ति कार्रवाई की। इस दौरान बस स्टैंड के बाहर रोड पर जगह-जगह टिकिट काउंटर खोल कर यात्रियों को रोक कर रखने, देर तक बसों को रोक कर आवागमन बाधित करने वाले बस एजेंटों की लगभग 20 दुकानें सील की गई।

भाटागाँव बस स्टैंड से लेकर भाटागांव चौक और रावणभाठा तक के रोड में आम शिकायते थी कि यात्रियों को अपने ऑफिस के सामने जबरन रोक लिया जाता है. टिकिट के नाम पर मनमाना रकम वसूल किया जाता है। बेतरतीब तरीके से बसों के फर्जी टिकट काट कर यात्रियों को बसों में बिठा दिया जाता है। इन शिकायतों के मद्देनजर, कई स्तर पर पुलिस प्रशासन, निगम प्रशासन, परिवहन विभाग की बैठके हुई जिसमे कार्ययोजना तय की गई और क्रमबद्ध तरीके से कार्यवाही सुनिश्चित किया जा रहा है।

Read More : Raipur Unipole Scam : नगर निगम कंपनियों से वसूलेगी साइज की डिफरेंस अमाउंट, जल्द लाने जा रही विज्ञापन पॉलिसी

 

बस स्टैंड के अंदर भी एजेंटों और हाकरो द्वारा यात्रियों से बदसलूकी, असामाजिक तत्वों के द्वारा मारपीट आदि की घटनाओं के मद्देनजर, बसस्टैंड यातायात थाने के अंदर ही पृथक से पुलिस सहायता केंद्र खोला गया है जहा पूरे समय पुलिस बल उपलब्ध रहेगा। साथ ही बसस्टैंड के अंदर लगे सारे सीसीटीवी कैमरा का नियंत्रण पुलिस के पास रहेगा जिससे बस स्टैंड के अंदर की गतिविधियों पर निगरानी रखा जा सके।

बाहरी अवांछनीय तत्वों की पहचान करने के उद्देश्य से बस एजेंटों, बस ऑपरेटर, स्टाफ, पार्किंग स्टाफ के लिए आई कार्ड जारी किया जा रहा हैं। शहर के अन्य मार्गों पर भी मनमाने तौर पर बुकिंग कार्यालय खुले है जिन पर बसे खड़ी रहती है ऐसे अन्य जगहों पर भी कार्यवाही होगी।


Spread the love