Raipur : राजधानी के स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा (रायपुर एयरपोर्ट) में यात्रियों को छोड़ने या लेने आने वालाें प्राइवेट या टैक्सी वाहनों को पार्किंग सम्बंधित बड़ी राहत दी गई हैं। अब 4 मिनट तक किसी भी तरह का कोई पार्किंग शुल्क नहीं लगेगा। लेकिन शर्त है कि यात्रियों को छोड़कर या बिठाकर 4 मिनट के भीतर गाड़ी परिसर से बाहर ले जाना होगा।
इसके लिए एयरपोर्ट की सभी प्रमुख जगहों पर बोर्ड लगा दिए गए हैं। वहीं पार्किंग स्टैंड में गाड़ी खड़ी करने पर शुल्क देना ही होगा। स्टैंड में गाड़ी खड़ी करने पर पर्ची कटेगी और उसका शुल्क लोगों को देना होगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी डायरेक्टर प्रवीण जैन ने बताया कि चार मिनट से कम समय में पार्किंग शुल्क लेने या गाड़ी खड़ी करने पर 20 रुपए से ज्यादा शुल्क लेने पर यात्री एयरपोर्ट में ही शिकायत कर सकेंगे।
https://www.instagram.com/p/Ct6A9P-R2SI/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==
बता दे कि यात्रियों को पिकअप या ड्रॉप करने के लिए चार मिनट का समय तय किया गया है। गाड़ियों के एयरपोर्ट में प्रवेश करने के साथ ही उन्हें एक टाइमिंग पर्ची दी जाएगी। इस पर्ची पर गाड़ी प्रवेश करने का समय लिखा होगा। इस टाइम से अगले चार मिनट तक पार्किंग फ्री रहेगी, लेकिन इसके बाद भी गाड़ी खड़ी रही तो नो पार्किंग का जुर्माना किया जाएगा। ऐसी गाड़ियों से 500 रुपए का जुर्माना वसूल किया जाएगा। इतना ही नहीं टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर गाड़ी खड़ी कर यात्रियों का इंतजार करने वालों से भी 500 रुपए का शुल्क वसूल किया जाएगा।