Raipur : भाजपा के फायर ब्रांड नेता टी राजा की रायपुर में रैली, कलेक्टर और एसपी सुनिश्चित करें ना हो हेट स्पीच, SC ने दिए निर्देश

Spread the love

 

Raipur : तेलंगाना के भाजपा के फायर ब्रैंड नेता और विधायक टी राजा सिंह रायपुर आने वाले है। जिनके भव्य स्वागत के लिए तैयारी की जा रही है। हिंदूवादी संगठन तैयारियों में जुट गए हैं। जानकारी के मुताबिक़ कार्यक्रम में हिस्सा लेने से इतर वह रायपुर में रोड शो भी कर सकते है तो वही प्रशंसक शहर के अलग-अलग जगहों पर उनके स्वागत की रूपरेखा तैयार कर रहे हैं।

टी राजा के इस आयोजन के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट ने रायपुर के कलेक्टर और पुलिस कप्तान को निर्देश जारी किया हैं। सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया हैं कि टी राजा के कार्यक्रम को देखते हुए किसी भी तरह की हेट स्पीच न हो यह सुनिश्चित किया जाये।

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने रायपुर और यवतमाल के जिला मजिस्ट्रेटों और पुलिस अधीक्षक को दोनों स्थानों पर जनवरी में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में उसके समक्ष दायर एक आवेदन में लगाए गए आरोपों को ध्यान में रखने का निर्देश दिया हैं।

सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि हमें अधिकारियों से इस तथ्य के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता है कि किसी भी तरह की हिंसा या नफरत फैलाने वाले भाषण की अनुमति नहीं दी जा सकती है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *