Raipur Breaking : मरीन ड्राइव के पास मर्डर, कलेक्ट्रेट के ड्राइवर की चाकू मारकर हत्या, मोबाइल लूटने आए बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम
September 23, 2024 | by Nitesh Sharma

रायपुर। Raipur Breaking : राजधानी रायपुर के मरीन ड्राइव के पास एक बार फिर मर्डर की घटना घटना हुई हैं। बताया जा रहा है कि सरगुजा कलेक्टर कार्यालय के एक ड्राइवर की 3 लुटेरों ने सुबह 3 बजे हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार मरीन ड्राइव पर मोबाइल लूटने आए बदमाशों ने चाकू घोंपकर हत्या की।
Read More : Raipur Breaking : प्रेमिका का काटा गला, तेलीबांधा तालाब में कूदा आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
मृतक का नाम ईश्वर राजवाड़े है, जो अंबिकापुर का निवासी था। वह सरगुजा कलेक्ट्रेट में ड्राइवर का काम करता था। रविवार को सरकारी अधिकारी को लेकर वह रायपुर आया था। तेलीबांधा तालाब के पास गाड़ी लगाने के दौरान तीन बदमाश मोबाइल लूटने लगे। इसी बीच विवाद हो गया। बीच बचाव के कारण 3 अज्ञात लुटेरों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। युवक की मौत हो गई।

तेलीबांधा पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम जुट गई है। घटना स्थल के आस-पास की सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
RELATED POSTS
View all