Raipur Breaking : MMI अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी, मौके पर पहुंची बम निरोधक दस्ता और पुलिस की टीम, मचा हड़कंप…
November 18, 2023 | by livekhabar24x7.com
रायपुर। राजधानी के एक निजी अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली। अस्पताल प्रबंधन की सूचना के बाद मौके पर बम निरोधक दस्ता और पुलिस की टीम पहुंची। घंटो जांच के बाद अस्पताल के अंदर से किसी तरह का बम का सुराग नहीं मिल पाया है। फिलहाल मौके पर पुलिस की टीम मौजूद है।
जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि MMI अस्पताल के ओपीडी इंचार्ज के मोबाइल पर आज एक अनजान नंबर पर कॉल आया था। इस कॉल की सूचना के बाद एमएमआई अस्पताल में हड़कंप मच गया। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंची। अस्पताल के एक-एक कोने की जांच की गई, लेकिन कहीं पर भी बम या विस्फोटक जैसी वस्तु नहीं मिली।
फिलहाल, फोन करने वाला व्यक्ति कौन था और उसकी मंशा क्या थी। इसकी जांच की जा रही है। टिकरापारा पुलिस मौके पर है और जांच जारी है।
RELATED POSTS
View all