Live Khabar 24x7

रायपुर : आज देशभर में ED दफ्तरों के सामने विरोध प्रदर्शन कर रही कांग्रेस, रायपुर में जुटे नेता प्रतिपक्ष महंत, पूर्व सीएम बघेल समेत कई दिग्गज नेता

August 22, 2024 | by Nitesh Sharma

congress

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) द्वारा जांच कराए जाने की मांग और ईडी के दुरूपयोग के खिलाफ कांग्रेस द्वारा आज राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन किया जा रहा हैं। इसके तहत कांग्रेस पार्टी की छत्तीसगढ़ इकाई ने ईडी कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष डां.चरण दास महंत, पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ दीपक बैज समेत दिग्गज कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता शामिल है।

Read More : CG Congress : कांग्रेस मुख्यालय में वरिष्ठ नेताओं की बैठक संपन्न, विधानसभा में कानून व्यवस्था को लेकर घेरने की रणनीति पर चर्चा

कांग्रेस का कहना है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में यह बात भी सामने आई है कि सेबी प्रमुख माधवी पूरी बुच और उनके परिवार के सदस्यों की भी इस पूरे मामले में भूमिका है। इसलिए सेबी प्रमुख को भी हटाया जाना चाहिए। कांग्रेस ने पूरे मामले पर सुप्रीम कोर्ट को हस्तक्षेप करने के साथ ही जेपीसी द्वारा जांच कराए जाने की मांग की है।

RELATED POSTS

View all

view all