Raipur । आज नगर पालिक निगम रायपुर के मुख्य कार्यालय भवन महात्मा गांधी सदन के तृतीय तल सभा कक्ष में महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में मेयर इन काउंसिल की बैठक निगम आयुक्त अबिनाष मिश्रा, एमआईसी सदस्य ज्ञानेष शर्मा, श्रीकुमार मेनन, सुन्दर लाल जोगी, द्रौपती हेमंत पटेल, श्रीमती अंजनी राधेष्याम विभार, सर्वश्री सहदेव व्यवहार, रितेष त्रिपाठी, आकाष तिवारी, जितेन्द्र अग्रवाल, सुरेष चन्नावार, निगम सचिव व अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय, अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, पंकज शर्मा, उपायुक्त कृष्णा खटीक, डाॅ. आर.के. डोंगरे, अधीक्षण अभियंता राजेष शर्मा, सभी जोन कमिष्नरों, कार्यपालन अभियंताओं, सभी विभागो के प्रभारी अधिकारियों की उपस्थिति में हुई। जिसमें कुल विभिन्न 19 एजेंडों पर नियमानुसार प्रक्रिया के तहत चर्चा व विचार विमर्ष करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवष्यक निर्देष दिये गये।
निगम वित्त विभाग के प्रस्ताव अनुसार नगर निगम के 62 अधिकारियों एवं कर्मचारियों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति व्यय प्रकरण स्वीकृत कर कुल व्यय राषि 5416087 रू. के भुगतान की स्वीकृति एमआईसी की बैठक में दी गई।
एमआईसी ने पूर्व में पारित संकल्प क्रमांक 7 में अभियंता संवर्ग के स्थान पर दिनांक 1 अपै्रल 2012 तक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरानी पेंषन योजना में सम्मिलित किये जाने की अनुमति हेतु शासन को पत्र भेजे जाने के संबंध में निगम वित्त, लेखा व अंकेक्षण शाखा के प्रस्ताव को स्वीकृति देते हुए सर्वसम्मति से पारित किया।
मआईसी ने महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में शहरी गरीबी उपषमन एवं समाज कल्याण विभाग की ओर से सभी 10 जोनो से प्राप्त निराश्रित पेंषन योजना के सभी 259 नवीन पेंषन प्रकरणों और राष्ट्रीय परिवार सहायता पेंषन योजना के तहत जोनो से प्राप्त कुल 54 नवीन पेंषन प्रकरणों को सर्वसम्मति से पारित कर दिया।
एमआईसी ने सामान्य प्रषासन विभाग के प्रस्ताव अनुसार सरस्वती उच्चतर माध्यमिक शाला नयापारा की रिकार्ड कीपर श्रीमती मंजू चैबे को सेवानिवृत्त उपरांत संविदा नियुक्ति प्रदान करने , सेवानिवृत्त राजस्व अधिकारी श्री बलदाऊ वर्मा को संविदा नियुक्ति प्रदान करने सहित जोन कमिष्नर श्री संतोष पाण्डेय एवं राजस्व उपनिरीक्षक श्री जगत नारायण पाण्डेय की सेवानिवृत्ति उपरांत संविदा नियुक्ति अवधि में वृद्धि करने प्राप्त नियमानुसार प्रस्ताव को राज्य शासन की सक्षम स्वीकृति लेने भेजे जाने सहमति प्रदान की ।
एमआईसी ने जल विभाग के प्रस्ताव अनुसार 80 एवं 150 एमएलडी जल संयंत्र का वार्षिक संचालन व संधारण करने के कार्य एवं मोटर कर्मषाला के प्रस्ताव अनुसार मोटर कर्मषाला में 87 वाहन चालक, 2 मैकेनिक एवं 1 वेल्डर, 2 कम्प्यूटर आॅपरेटर प्लेसमेंट के माध्यम से उपलब्ध कराने के कार्य पर नियमानुसार प्रक्रिया के तहत विचार विमर्ष करते हुए आवष्यक निर्देष दिये। जोन 9 के प्रस्ताव अनुसार जाति प्रमाण पत्र के संबंध में प्रकरण नियमानुसार सामान्य सभा की बैठक में रखे जाने सहमति दी । जोन 9 के प्रस्ताव अनुसार आनंद नगर , गायत्री नगर, कविता नगर, जल विहार कचना क्षेत्र में नाला निर्माण हेतु बुलवाई गई निविदा दर में मेसर्स अध्ययन बिल्डर्स रायपुर से प्राप्त न्यूनतम दर 12.52 प्रतिषत कम एस.ओ.आर कार्य पर कुल संभावित व्यय राषि 3 करोड 99 लाख 33 हजार 745 को महापौर श्री एजाज ढेबर की प्रकरण द्वारा एमआईसी की प्रत्याषा में दी गई स्वीकृति की पुष्टि की गई। एमआईसी ने रोड डिवाइडर आदि के सौंदर्यीकरण के संबंध में प्राप्त प्रस्ताव पर नियमानुसार चर्चा व विचार विमर्ष करते हुए आवष्यक निर्देष दिये।