रायपुर। Raipur Crime : कोलकाता-नागपुर नेशनल हाईवे पर आधी रात फिर जमकर बवाल कटा है। ओवरटेक करने के नाम पर दो कार सवारों के बीच विवाद हो हुआ। जिसके बाद दोनों कार सवारों के बीच लात-घुसे भी चले। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। जिससे पुलिस एक्शन में आ गई। मामलें में 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
8 अक्टूबर की रात साढ़े 12 बजे के करीब तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है। जोरा ओवरब्रिज के पास दो कार चालकों के बीच नेशनल हाईवे पर साइड लेने को लेकर विवाद हो गया। ये दोनों कार चालक एक-दूसरे को ओवरटेक कर आगे जाना चाहते थे। लेकिन दोनों कार सवारों के बीच बहस हो गई और बात मारपीट तक पहुंची।
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों कार चालकों ने शराब पी रखी थी। मारपीट के बाद अमलीडीह में आरोपी छिप गए थे। पुलिस ने इस मामले में स्विफ्ट डिजायर वाहन क्रमांक MP 18 CA 0965 तथा स्विफ्ट वाहन क्रमांक CG 04 HX 9519 भी जप्त कर लिया है। वहीं इसी तरह दूसरे रावरी भारती के साथ मारपीट तथा दांत से काट कर चोट पहुचाए जाने के आरोप में तथा दूसरे पक्ष की रिपोर्ट पर डिंपल ईसरानी पति शैलेश ईसरानी समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपियों में आकाश शर्मा पिता प्रवीर शर्मा, राहुल वैष्णव पिता बालेश्वर वैष्णव, गौतम सिंह राजपूत पिता मंगल सिंह, रवरी भारती पिता रविकुमार भारती, आसिमा लाल पिता आसित लाल, अपूर्व भट्टाचार्य पिता आशीष भट्टाचार्य, अजय महापात्र पिता जुगल महापात्र, शैलेश इशरानी पिता नरेश ईसरानी, डिंपल ईसरानी पति शैलेश ईसरानी, आकाश सचदेव पिता अशोक सचदेव निवासी महावीर नगर शामिल हैं।