Raipur Crime : रास्ता रोककर जानलेवा हमला करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
December 7, 2023 | by livekhabar24x7.com
रायपुर। Raipur Crime : रास्ता रोककर जानलेवा हमला करने वाले 3 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल से अपने घर रहे युवक पर अज्ञात बदमाशों ने चाकू से वार कर दिया था और मौके से फरार हो गए थे। जिसके बाद पीड़ित के पीटा ने आरोपियो के खिलाफ कोतवाली थाना में अपराध क्रमांक 458/23 धारा 341, 294, 506, 324, 307, 34 भादवि. एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध दर्ज कराया था।
Read More : Raipur Crime : ढाबा संचालक के बेटे पर जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
जिस पर कोतवाली थाना टीम ने घटना स्थल के आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरो के फुटेजो का अवलोकन करने के साथ ही मोटर सायकलो के नम्बरों के आधार पर लड़को की तलाशी शुरू की। जिसके बाद उनकी पहचान मौदहापारा निवासी हर्ष कोसले, अभय रक्सेल एवं रवि रक्सेल के रूप में की गई। और आरोपियो की पतासाजी करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर आरोपियो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त कर कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
- हर्ष कोसले पिता जागेश्वर कोसले उम्र 18 साल निवासी मरही माता मंदिर के पास मौहदापारा थाना मौदहापारा रायपुर।
- अभय रक्सेल पिता भारत रक्सेल उम्र 19 साल निवासी मरही माता मंदिर के पास मौहदापारा थाना मौदहापारा रायपुर।
- रवि रक्सेल पिता राज रक्सेल उम्र 19 साल निवासी मरही माता मंदिर के पास मौहदापारा थाना मौदहापारा रायपुर।
RELATED POSTS
View all