रायपुर क्राइम : पुरानी बस्ती में चाकू लेकर घूम रहा था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। राजधानी रायपुर में लगातार अपराध के मामले सामने आ रहे है। पुरानी बस्ती में चाकू लेकर घूमने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुखबिर से सूचना मिला कि वीरेंद्र यादव नाम का लड़का मटमैले रंग का शर्ट एवं काले रंग का लोअर पहना है ,अपने पास चाकू लेकर घूम रहा है। जिसपर तत्काल कोई गंभीर अपराध की घटना घटित न हो की आशंका पर घटनास्थल पर रवाना हुए। मुखबिर के बताए अनुसार लड़का घटना स्थल पर खड़ा था।

जिसके बाद पुलिस को देख भागने की कोशिश की किंतु पुलिस के तत्परता से भागने में असफल रहा।आरोपी का तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से अवैध रूप से एक नग लोहे का चाकु रखे मिला आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 510/2024 धारा 25 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को दिनांक 21.11.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


Spread the love