रायपुर। Raipur Crime : राजधानी में अवैध शराब बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को 32 पाव देसी मदिरा मसाला के साथ जब्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ अप. क्र. 266/23 धारा 34(2) आब. एक्ट. की कार्यवाही की गई है। मामला मुजगहन थाना क्षेत्र का है।
आरोपी
असगर अली s/o नजब अली 29 वर्ष सा. BSUP कॉलोनी काठाडीह