रायपुर। Raipur Crime : राजधानी रायपुर में प्रतिबंधित नशीली टैबलेट का कारोबार खूब फल फूल रहा। जिसे रोकने के लिए रायपुर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। रायपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे निजात अभियान के तहत कार्रवाई की गई है। जहां पुलिस ने एक आरोपी को प्रतिबंधित नशीली टैबलेट बेचते पकड़ा है। जिसके पास से 80 नग प्रतिबंधित नाईट्रोटेन नामक टैबलेट बरामद किया गया है। पूरा मामला थाना पुरानी बस्ती का है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर द्वारा एक व्यक्ति के पास प्रतिबंधित टैबलेट रखे और बेचने की जानकारी मिली। जिसपर पुलिस की टीम ने चिन्हांकित कर आरोपी को दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सचिन टंडन, अभनपुर निवासी होना बताया। वहीं तलाशी में आरोपी के पास से कुल 180 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट नाईट्रोटेन कीमती लगभग 1,300/- रूपये जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 279/24 धारा 21(बी) नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी :-
सचिन टण्डन पिता राज कुमार टण्डन उम्र 22 साल निवासी ग्राम गातापार थाना अभनपुर जिला रायपुर।