Raipur Crime : होटल पिकाडली में लग रहा था ताश पत्ती पर दांव, पुलिस ने रेड मारकर 9 जुआरी को किया गिरफ्तार, 4.07 लाख नगदी जब्त
August 30, 2024 | by Nitesh Sharma
रायपुर : Raipur Crime : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बड़े होटल जुआरियों का अड्डा बन चुका है। गुरुवार को रायपुर के पीकाडली होटल के एक कमरे में ताशपत्ती से रूपयों का हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल जारी था। सूचना पर पुलिस की टीम ने दबिश देकर मौके से 9 जुआरियों को दबोचा। ये सभी जुआं खेलते पकडे गए। जुआरियों के कब्जे से 4 लाख 7 हजार नगदी और ताशपत्ती जब्त की गई। मामला सरस्वती नगर थाना इलाके का है।
जानकारी के मुताबिक, रायपुर के होटल पीकाडली के कमरा नंबर 311 में पत्तों जुआरियों की महफिल सजी हुई थी। इसकी सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर रेड मारी। इस दौरान होटल के कमरे से जुआ खेलते 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। इनके खिलाफ छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 4, 5 का अपराध पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में होटल के मालिक के विरूद्ध भी अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रहीं है।
आरोपी के नाम
संजय तखतानी
प्रभात मलंग
राजेश मनधानी
सुनील पंजवानी
तरुण
अमित जैन
दिनेश मोटवानी
राकेश इडवानी
मनोहर मंधानी
RELATED POSTS
View all