Raipur Crime : रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कार से 18 लाख रुपए कैश जब्त

 

रायपुर। Raipur Crime : लोकसभा चुनाव को लेकर रायपुर पुलिस एक्शन मोड में है। लगातार नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। वहीं संदिग्धों पर कार्रवाई भी हो रही है। इसी कड़ी में मंदिर हसौद थाना क्षेत्रांतर्गत स्थित टोल नाका पास वाहनों की आकस्मिक चेकिंग की गई।

चेकिंग के दौरान चारपहिया वाहन क्रमांक ओ डी/15/यू/9001 को चेक करने पर बैग में लाखों रूपये नगदी रकम रखा होना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा वाहन में सवार व्यक्ति से लाखों रूपये नगदी रकम के संबंध में पूछताछ करने एवं वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह किया जा रहा था।

जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा उक्त वाहन चालक के पास कुल 18,62,200/- रूपये (अठारह लाख बासठ हजार दो सौ रूपये) नगदी रकम को धारा 102 जा.फौ. के तहत थाना मंदिर हसौद में जप्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *