Raipur Crime : भाई ने ले ली भाई की जान! जमीन विवाद के चलते दिया वारदात को अंजाम, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। Raipur Crime : राजधानी रायपुर में भाई ने अपने भाई की हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार संपत्ति विवाद के चलते पुरानी बस्ती इलाके में सौतेले भाई ने अपने भाई को मौत के घाट उतार दिया। यह घटना बुधवार की है। आरोपी डोमन साहू ने अपने भाई चंदन साहू पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। जहां उनकी मौत हो गई।

Read More : CG Crime : रायपुर पुलिस को मिली सफलता, नशीली टेबलेट स्पास्मो के साथ आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार पुरानी बस्‍ती निवासी डोमन साहू और उसके सौतेला भाई चंदन साहू के बीच लंबे समय से पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। बुधवार को हुए इस विवाद ने हिंसक रूप धारण कर लिया, जब चंदन ने गुस्से में आकर चंदन पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू से कई वार करने से चंदन बुरी तरह घायल हो गया और उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया। चंदन की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन इलाज के दौरान बीती रात चंदन ने दम तोड़ दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। चंदन की मौत के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया और आरोपी डोमन साहू को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है, और मामले की पूरी जांच की जा रही है।


Spread the love