Raipur Crime : सिर पर फावड़ा मारकर उतारा मौत के घाट, फिर शव के पास बैठे रहा आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार, पढ़ें पूरा मामला

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। Raipur Crime : राजधानी रायपुर में बीते 24 घंटे में तीन हत्या की वारदातें सामने आई। ताजा मामला रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है। यहां एक युवक ने अपने ही साथी के सिर पर फावड़ा मारकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद शव के पास ही बैठा रहा। बताया जा रहा है कि दोनों युवक एक ही जगह मजदूरी का काम करते थे। बीती रात शराब पिने के बाद दोनों के बीच बहस हो गई। जिसके बाद एक ने दूसरे युवक पर फावड़ा से हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, 40 वर्षीय संतोष कुमार और 23 वर्षीय नोहर मानिकपुरी दोनों विनायक सिटी में मजदूरी का काम करते थे। मंगलवार की रात दोनों खाना खाकर शराब पीने बैठे थे। इसी दौरान दोनों के बीच पैसों को लेकर बहस हो गई। नोहर ने संतोष का गला दबा दिया। फिर नजदीक पर रखे फावड़े से सिर पर कई वार कर दिए।

आसपास के मजदूर ने शोर सुनने के बाद मौके पर पहुंचे तो देखा कि नोहर अपने साथी संतोष के शव के पास ही बैठा हुआ था। पुलिस को मामले की जानकारी गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है।


Spread the love