Raipur Crime : रायपुर में नहीं थम रही चाकूबाजी, नाबालिग ने युवक पर किया चाकू से हमला, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। Raipur Crime : राजधानी रायपुर में चाकूबाजी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। बीते शनिवार को खुद एसपी संतोष सिंह ने शहर का भ्रमण किया। इस दौरान एसपी सिंह ने कुछ थानों के साथ होटलों पर पहुंचे। जिसके अगले दिन शहर में चाकूबाजी हो गई। जिससे पुलिसिंग पर कई तरह के सवाल उठ रहे है। पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र के मठपुरैना इलाके का है।

जानकारी मुताबिक, मठपुरैना इलाके में एक नाबालिग ने आशु यादव नामक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले के बाद नाबालिग आरोपी मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।


Spread the love