रायपुर। Raipur Crime : रायपुर में केटीएम डयूक चोरी मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. प्रार्थी ने पुलिस थाने में शिकायत की थी कि वाहन मो.सा. केटीएम डयूक क्रमांक CG- 04, NN- 1321 को सीता नगर में अपने घर के सामने खड़ी किया था कि किसी अज्ञात चोर द्वारा उक्त वाहन को चोरी कर ले गया की रिपोर्ट पर थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 227/ 2023 धारा 379 भादवी पंजीबद्ध किया गया है।
मुखबिर की सूचना पर आरोपी रितिक कुम्हार उर्फ आर्यन व दिनेश्वर साहू को संदेह के आधार पर पूछताछ किया गया। कड़ाई से पूछने पर केटीएम वाहन को चोरी कर छुपाकर रखना बताए। आरोपियों से चोरी गई उक्त वाहन मो.सा. केटीएम डयूक क्रमांक CG- 04, NN- 1321 को जप्त किया गया एवं आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी
01) रितिक कुम्हार उर्फ आर्यन पिता बलदेव कुम्हार उम्र 24 वर्ष साकिन सीता नगर मयूर दुकान के सामने थाना कबीर नगर रायपुर
02) दिनेश्वर साहू उर्फ चंदन पिता हरीश साहू उम्र 19 वर्ष साकिन दीनदयाल आवास ब्लाक 3/ 26 थाना कबीर नगर रायपुर