रायपुर। Raipur Crime : राजधानी रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में सूने मकान में चोरी करने वाला नाबालिग आरोपी गिरफ्तार किया है। दरअसल, आशादीप हास्पीटल के पास स्थित घर के मालिक ने चार जून को ताला लगाकर अंबिकापुर चले गए। लेकिन जब 10 जून को वापस लौटे तो घर का ताला टूटा पाया। होश तो अंदर जाकर देखने पर उड़ गए। अलमारी में रखा सोना-चांदी के जेवरात, चांदी के सिक्के और नकदी रकम नहीं मिले और सामान बिखरा हुआ था।
पुलिस टीम ने मामलें की जांच के लिए सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों को खंगालना शुरू कर दिया। जिसके बाद एक नाबालिग को घटना स्थल के पास देर रात्रि संदिग्ध अवस्था में देखा गया था l बताया जा रहा है कि आरोपी पूर्व में भी थाना टिकरापारा से नकबजनी के प्रकरण में बाल सम्प्रेक्षण गृह माना में निरूद्ध रह चुका हैं। जिस पर टीम के सदस्यो द्वारा लडके की पतासाजी करते हुए उसे पकडा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा चोरी की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया।
पुलिस ने नाबालिग को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 75 ग्राम सोना एवं 282 ग्राम चांदी के जेवरात जुमला कीमती लगभग 5,25,100/- रूपये जप्त कर उसके विरूद्ध कार्यवाही की गई है।