Raipur Crime : बस स्टैंड के गार्डन में बैठकर ऑनलाइन सट्टा हो रहा था संचालित, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Spread the love

 

रायपुर। Raipur Crime : ऑनलाइन सट्टा संचालन के खिलाफ टिकरापारा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने भाटागांव बस स्टैंड के गार्डन में बैठकर ऑनलाइन सट्टा संचालन करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 3 नग लैपटॉप, 3 नग मोबाईल, 4 नग कॉपी रजिस्ट्रर, 4 नग बैंक पासबुक, 4 नग बैंक चेकबुक, 2 नग डाट पेन नगदी 4000/रु जुमला किमती करीबन 95,000 रुपए बरामद किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम ने बस स्टैंड पहुंचे। जहां पर 2 लोग मोबाईल फोन एवं लैपटाप से ऑनलाईन सट्टा एप चालू कर सट्टा खेलते एवं कापी पेन से हिसाब लिखते मिले। जिनसे पूछताछ पर अपना नाम साहिद रजा खान और गुलरेज बताया। वहीं रकम लेन देन के लिए किराए पर लोगो से बैंक खाता पासबुक व चेक प्राप्त कर ऑन लाईन सट्टा चलाना स्वीकार किया।

आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 03 नग लैपटॉप, 03 नग मोबाईल, 04 नग कॉपी रजिस्ट्रर जिसमे करोड़ो रूपये का लेन देन करने का हिसाब लिखा है, 04 नग बैंक पासबुक, 04 नग बैंक चेकबुक, 02 नग डाट पेन नगदी 4000/रु जुमला किमती करीबन 95,000/रु को बरामद कर आरोपियों के विरूद्ध अपराध कमांक 05/2024 धारा 4 (क), 6, 7 छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

सट्टा खेलने में आरोपियों द्वारा reddybook.blue ऑनलाईन साईड का उपयोग कर सट्टा खेला गया है एवं कॉपी रजिस्ट्रर में करोड़ो रूपयों का लेन देन के संबंध में हिसाब लिखा गया है।

गिरफ्तार आरोपी

01. साहिद रजा खान पिता सलाउद्दीन खान उम्र 24 साल निवासी निजामी चौक कृष्णा नगर सुपेला भिलाई थाना सुपेला जिला दुर्ग छ०ग०
02. मोह० गुलरेज पिता मोह० अनीश उम्र 23 साल निवासी ईदगाह चौक फरीद नगर सुपेला भिलाई थाना सुपेला जिला दुर्ग छ०ग०


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *