रायपुर। Raipur Crime : राजधानी में नशे के विरुद्ध लगातार कार्रवाई हो रही है। पुलिस ने आज बड़ी मात्रा में अवैध रूप से गांजा रखे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 1 लाख से अधिक रुपए का गांजा बरामद किया गया है। आरोपी मध्यप्रदेश के सीहोर जिले का रहने वाला है। मंदिर हसौद थाना पुलिस ने कार्रवाई की है।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंदिर हसौद रिंग रोड नं. 03 मोड से विधानसभा जानें के इन्तजार में खड़े आरोपी से पूछताछ की। इस दौरान ारपोई के पास से काले रंग के बैग में अवैध रूप से 10.380 कि.ग्रा. पाया गया। जिसकी कीमत 1,03,800 रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के विरूध्द 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर रिमाण्ड मे जेल भेजा दिया है।
गिरफ्तार आरोपी – रामरतन तोमर पिता जगन्नाथ तोमर उम्र 38 वर्ष ग्राम सिंगार चोली थाना सिंध्दीगंज जिला सिहोर मध्यप्रदेश।