रायपुर। Raipur Crime : जिसने 9 महीने कोख में पाला, उंगली पकड़कर चलना सिखाया, उस मां से ज्यादा बेटे को पैसा प्यारा हो गया। वह पैसे के लिए हैवान तक बन गया। दरअसल मां-बेटे के रिश्ते को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है। बेटे ने पैसों के लिए अपनी ही मां की हत्या कर दी। घटना डीडी नगर थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के मुताबिक, डी.डी.नगर स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में बेटा अपनी मां से बार बार पैसों की मांग कर रहा था। जब पैसे नहीं मिले तो चोरी करते हुए उसकी मां ने देख लिया। तब आरोपी ने अपनी मां को धक्का देकर जमीन में गिरा दिया। फिर सिर को जमीन में पटक-पटक कर मां की हत्या कर फरार हो गया। जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 05/24 धारा 302 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया।
पुलिस ने पतासाजी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह अपनी मां से पैसों की मांग कर रहा था। मां द्वारा पैसा नही देने पर वह पैसे चोरी कर रहा था कि उसकी मां ने देख लेने पर धक्का देकर जमीन में गिरा दिया। उसके सिर को जमीन में पटक-पटक कर उसकी हत्या कर फरार हो गया था।
आरोपी पी. नागेश्वर राव उर्फ अंकुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना से संबंधित नगदी 2100/- रूपये एवं दोपहिया वाहन स्कूटी जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी – पी.नागेश्वर राव उर्फ अंकुर पिता पी. गौरीशंकर राव उम्र 29 साल निवासी इंद्रप्रस्थ कॉलोनी बी.बी.ए. डब्ल्यू.एस. 101 थाना डी.डी.नगर रायपुर।