रायपुर। Raipur Crime : राजधानी रायपुर के एक निजी हॉस्पिटल में महिला लैब टैक्नीशियन पर हुए अनाचार मामले में पुलिस ने आरोपी सुपरवाइजर को गिरफ्तार कर लिया हैं। गिरफ्तार आरोपी का नाम बुधराम साहू बताया जा रहा हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है।
Read More : रायपुर में महिला लैब टेक्नीशियन से रेप, अस्पताल के सुपरवाइजर ने की दरिंदगी! FIR दर्ज
पुलिस के है मुताबिक घटना तीन महीने पहले हुई थी। आरोपी ने अस्पताल में ही घटना को अंजाम दिया था। बदनामी के डर से सहकर्मी युवती ने रिपोर्ट नहीं लिखाई थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीड़िता के परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने युवती का साथ दिया। तब वह रिपोर्ट लिखाने उनके साथ थाने पहुंची।
पुलिस ने रिपोर्ट होते ही अस्पताल जाकर आरोपी को घेरा। चूंकि युवती आरक्षित जाति की है, इसलिए आरोपी के खिलाफ एससीएसटी एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई। आरोपी को जेल दाखिल कर दिया गया है। सीएसपी पुरानीबस्ती राजेश देवांगन ने बताया कि घटना के बाद से पीड़िता काफी तनाव में थी। आरोपी शादीशुदा है। मामले की विवेचना अभी जारी है।