Raipur Crime : रायपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद, आधी रात की लोगों से मारपीट, सभी आरोपी फरार

Spread the love

 

रायपुर। Raipur Crime : छत्तीसगढ़ में क्राइम पर लगाम लगाना सरकार के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है। राजधानी में गुंडे बदमाशों के हौंसले है। जहां गोगांव में आधी रात आदतन बदमाश आकाश साहू गैंग ने 10-15 बदमाशों के साथ मिलकर जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान बदमाशों ने इलाके के महिला,पुरुष,बुजुर्ग बच्चों को लाठी डंडे और धारदार हथियार से मारकर घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि 7 से 8 लोग घायल हुए है।

यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। जिससे पूरी वारदात की तस्वीर सामने आई है। स्थानीय निवासियों ने इस हंगामे के खिलाफ आक्रोशित होकर थाने का घेराव किया और पुलिस से तुरंत कार्रवाई की मांग की। पुलिस को सभी आरोपियों की गिरफ्तारी में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि सभी आरोपी फरार हो चुके हैं। मामले गुढ़ियारी थाना इलाके का है। जहां पुलिस अब मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।


Spread the love