Raipur Crime : सूने मकान में लाखों रुपए की चोरी, ताला तोड़कर दिया घटना को अंजाम
November 19, 2023 | by livekhabar24x7.com
रायपुर। Raipur Crime : राजधानी में चोरों के हौंसले बुलंद हैं। चार दिनों से बंद मकान से चोर जेवरात और नगदी पैसे लेकर फरार हो गए। पुलिस अपराध दर्ज कर पड़ताल कर रही है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक शैलेंद्र नगर सी-294 निवासी नरेन्द्र जैन का मकान 14 नवंबर से 17 नवंबर तक बंद था। किसी पारिवारिक काम से वे लोग बाहर गए हुए थे । जैन परिवार 17 की रात 2 बजे घर लौटा ।
देखा कि मकान का ताला तोड़कर घुसे चोरों ने आलमारी में रखे जेवरात ,और 1.50 लाख नगद रकम ले भागे। जेवरात की कीमत नहीं बतायी गयी है। 18 की शाम नरेंद्र की रिपोर्ट पर पुलिस ने 457,380 का अपराध दर्ज किया।
बाइक लेकर चोर फरार
वहीं 16 नवंबर को दोपहर तीन बजे जेल रोड स्थित एक्सिस बैंक के पास खड़ी होंडा स्पेलंडर मोटर साइकल सीजी 04एचवी3870 पार हो गई। संतोषी चौक कुशालपुर निवासी दुर्गा पांडे की रिपोर्ट पर गंज पुलिस ने 379 का मामला दर्ज किया है।
RELATED POSTS
View all