Raipur Crime : हेलमेट में छिपाकर कर रहे थे 21.5 लाख से अधिक के गांजे की तस्करी, दो अंतर्राज्यीय तस्कर समेत 3 गिरफ्तार

Spread the love

 

रायपुर। Raipur Crime : नशे के खिलाफ राजधानी पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है। अवैध गांजा तस्करी करते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से 21.5 लाख रुपए से अधिक का गांजा बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर शामिल है।

नारकोटिक्स सेल को मिले इनपुट्स के आधार पर फाफाडीह चौक पर नाकेबंदी लगाई गई। जिसके बाद तीन व्यक्ति सवार वाहन को रोकर पूछताछ की गई। मालवाहक वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में बोरियों के अंदर कार्टून में हेलमेट रखा होना पाया गया। हेलमेटों को चेक करने पर हेलमेटों में गांजा छिपाकर रखा गया था। कड़ाई से पूछताछ पर गांजा को कोरापुट उड़ीसा से उत्तर प्रदेश परिवहन करना बताया गया।

पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से कुल 02 क्विंटल 15 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया। जिसकी कीमत लगभग 21,50,000 रुपए है। साथ ही गांजा तस्करी में प्रयुक्त टाटा एसवाहन क्रमांक सी जी/04/एन एल/2559 एवं 88 नग हेलमेट कीमती भी जब्त कर लिया गया है। आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी
01. मोनिश कुरैशी पिता चांद कुरैशी उम्र 24 साल निवासी पीचोकड़ा थाना बिनाली जिला बागपथ उत्तर प्रदेश।
02. साहिल खान पिता ईस्तकार उम्र 20 साल निवासी बडौद थाना बडौद उत्तर प्रदेश।
03. भोजराम साहू उर्फ भोलू पिता नेहरूराम साहू उम्र 23 साल निवासी अम्लेश्वर थाना अम्लेश्वर जिला दुर्ग।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *