Raipur Crime : तीन चोर पहुंचे थे बरात, मौका देखकर बग्घी से नगदी और सोने-चांदी के जेवर लेकर हुए फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार
May 3, 2024 | by Nitesh Sharma
रायपुर। Raipur Crime : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लगातार चोरी के मामले सामने आ रहे हैं। बीते दिनों शादी समारोह से तीन लाख रुपए से अधिक की चोरी हुई थी। मामलें में रायपुर पुलिस ने चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का सोने के जेवरात तथा नगदी रकम जुमला कीमती लगभग 3,20,000/- रूपये जप्त कर उनके विरूद्ध कार्यवाही की गई।
शादी कार्यक्रम से सोने चांदी सहित लाखों रुपए पार
रायपुर पुलिस ने लाखेनगर में विवाह कार्यक्रम से हुए चोरी के 3 आरोपीयों को भी गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपियों ने मिलकर विवाह स्थल से सोने चांदी के जेवरात और कैश से भरे बैग की चोरी कर फरार हो गये थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लगभग 3 लाख 20 हजार रूपये के कीमत के सामान और कैश जब्त कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ पहले से मारपीट का केस भी दर्ज था।
RELATED POSTS
View all