Live Khabar 24x7

Raipur Crime : मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगी… चौथी कक्षा की छात्रा के साथ मानसिक प्रताड़ना, स्पष्टीकरण मांगने पर प्रिंसिपल ने किया महिला पालक से दुर्व्यवहार

December 28, 2023 | by livekhabar24x7.com

 

रायपुर। Raipur Crime : राजधानी रायपुर के चंगोराभाठा स्थित दक्षिणमूर्ति विद्यापीठ में चौथी कक्षा की छात्रा की माता के साथ प्रिंसिपल द्वारा दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है। बीते शुक्रवार यानी 22.12.2023 को चौथी कक्षा की छात्रा अनुभव तिवारी की माता संध्या तिवारी 8वीं क्लास की छात्राओं द्वारा शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना करने की पालको को शिकायत मिलने पर संबंधित शिक्षिकाओं से पूछने पर प्रिसिंपल अविनाश मिश्रा से मिलने की बात कही गई।

जिसके बाद 23 दिसंबर 2023 को स्कूल के प्रिसिपल से मिलने पर महिला पालक से बदतमिजी की गई। वहीं महिला पालक द्वारा उन्हें शांति से बात कर स्पष्टकरण चाहने पर प्रिंसिपल अविनाश मिश्रा मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगी कहते हुए अपने स्टॉफ के समक्ष अभद्र व्यवहार किया गया।

छात्रा के मामा सत्यनारायण तिवारी को प्रिसिपल महोदय से फोन पर वार्ता करने पर फोन से नहीं बल्कि स्कूल आकर बातचीत करने की कहा गया। स्कूल में प्रिसंपल को आफीस में पहुंचने पर प्रिंसपल अविनाश मिश्रा ने बदतमिजी से बात की और धक्का-मुक्की किया।

वहीं विकास शुक्ल नामक एक व्यक्ति जो अपने आप को कथा कथित संचालक बताते हुए अपने बड़े भाई विवेक शुक्ला का धाक जमाते हुए धमकी देने लगा। इसके साथ प्राइवेट स्कूल कमेटी के तरफ से धमकी दी गयी बच्ची की शैक्षणिक जीवन बर्बाद कर दिया जाएगा।

प्रिंसिपल के खिलाफ पहले भी पालको से दुव्यवहार व गुण्डागर्दी की शिकायत सामने आती रही है। अक्सर प्रिंसिपल स्कूल में पालको को बुलाकर धमकी देना व बच्ची का कही एडमिशन नहीं होने देने की धमकी देना व आर्थिक शोषण करता आ रहा है।

परिवारजनों ने मीडिया को बताया कि अपने प्राइवेट स्कूल एशोसिएसन का व अपने घनबल बाहुबल व अपने पुलिस विभाग में बड़े अधिकारियों से रिश्तेदारी बताते हुए हमेशा धमकी-चमकी देना, अपना पेशा बना रखा है। क्लास में स्टॉफ की कमी होने पर सिनियर क्लॉस के बच्चीयों के द्वारा क्लास लिया जाता है।

जिनके कारण उपरोक्त स्थिति निर्मित हुई है, मेरी बच्ची को बाथरूम जाने से रोका गया। बार-बार बच्ची के निवेदन करने पर घंटों रोक बंधक बनाकर रखा गया और बच्ची द्वारा घर में शिकायत करने की बात करने पर अकेले में स्कूल परिसर के पीछे ले जाकर कुछ भी घर में शिकायत नहीं करने के लिए मारपीट व धमकी दिया गया।

वहीं स्कूल मैं स्टॉफ की हमेशा कमी रहती है। बिना बी.एड हुआ शैक्षणिक योग्यता के स्टॉफ स्कूल में रखे जानें की बात भी कहि गई और शिक्षिकओं की कमी के चलते सीनियर क्लॉस के बच्चों द्वारा क्लॉस लिये जाने क बात आये दिन होते रहती है।

स्कूल नहीं पढ़ाने की बात करने पर टी.सी. नहीं देने व भविष्य में किसी अन्य स्कूल में कभी भी एटमिशन नहीं होने देने की धमकी दिया जा रहा है। पुलिस प्रेसा धमकी बार-बार पालको को दिया जा रहा है। जिसके बाद पालक चाहते है कि शिक्षा के नाम ऐसा व्यापार करने वाले व गुण्डागर्दी में लगे हुए ऐसे व्यक्ति पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की मांग की गई है।

RELATED POSTS

View all

view all