रायपुर। नगर पालिका निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर और निगम के सभी कांग्रेसी पार्षद आज राजभवन पहुँचे। जहां उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात की। इस दौरान राज्यपाल से शारदा पारा से तात्यापारा चौक तक सड़क चौड़ीकरण की चर्चा की गई है। आपको बता दें कि इसके पूर्व एजाज ढेबर ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम अरूण साव से भी मिलकर जल्द निर्माण कार्य शुरू किये जाने की मांग की थी।