Live Khabar 24x7

Raipur Double Murder: अवैध संबंधों के चलते लिव-इन पार्टनर संग मिलकर मां-बेटी की बेरहमी से हत्या!

January 22, 2025 | by Nitesh Sharma

Crime, livekhbar24x7

Crime, livekhbar24x7

Raipur Double Murder : धरसीवां में हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। जांच में सामने आया कि यह निर्मम हत्या अवैध संबंधों और ब्लैकमेलिंग के कारण की गई थी। आरोपी ऑटो चालक भरत दीवान और उसकी लिव-इन पार्टनर अनीता लहरे ने मिलकर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।

भरत दीवान पहले सिलतरा इंडस्ट्रियल क्षेत्र में काम करता था, जहां उसकी मुलाकात हमीदा से हुई और दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए। बाद में जब भरत नया काम तलाशने के लिए शिवानंद नगर शिफ्ट हो गया, तो भी वह हमीदा से मिलता रहा। समय के साथ हमीदा लगातार उससे पैसों की मांग करने लगी और न देने पर केस में फंसाने की धमकी देने लगी।

Raipur Double Murder: लगातार मिल रही धमकियों से तंग आकर भरत और उसकी लिव-इन पार्टनर अनीता ने हमीदा की हत्या की योजना बनाई। सबसे पहले अनीता ने हमीदा की नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर अपने घर बुला लिया। इसके बाद भरत ने पैदल धनेली जाकर हमीदा की गला दबाकर और चाकू से हाथ काटकर हत्या कर दी। शव को घरेलू कपड़ों से ढककर कमरे को बाहर से बंद कर दिया और चाकू रास्ते में फेंक दिया।

घर पहुंचने के बाद दोनों ने नाबालिग बेटी को भी बेरहमी से मार डाला। शव को ई-रिक्शा में कम्बल से ढककर मेटलपार्क टर्निंग के पास नाली में फेंक दिया और फरार हो गए। पुलिस ने मामले की गहराई से जांच कर इस जघन्य अपराध का पर्दाफाश किया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

लेटेस्ट खबरों के लिए व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें-
https://chat.whatsapp.com/D7nRy04aFjP3zfx‎

RELATED POSTS

View all

view all