Raipur : राजधानी रायपुर में कल रात बड़ा हादसा हो गया। यहां के ऑफिसर्स कॉलोनी में एक आईएएस अधिकारी सुधाकर खलखो के बंगले में आग लग गई। दरअसल टाटा नेक्सन ईवी कार में चार्जिंग के दौरान ब्लास्ट होने से बंगले में आग लगी। इस आगजनी में 1 इनोवा,1 ईवी कार समेत 2 चारपहिया और घर में लगा एसी जलकर खाक हो गया। मामला गंज थाना क्षेत्र का है।
Read More : Raipur Crime : राजधानी में देर रात मर्डर, पुरानी रंजिश के चलते युवक को उतारा मौत के घाट
आग लगाने की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया है। बता देें कि आईएएस अधिकारी खलखो तेलंगाना चुनाव के दौरान ऑब्जर्वर के पद पर तैनात हैं। उनका परिवार कार को चार्जिंग में लगाकर बाजार गया हुआ था, इस दौरान यह हादसा हो गया।