Raipur Firing Case Update : रायपुर में कोयला कारोबारी के ऑफिस पर फायरिंग, मयंक सिंह गैंग ने ली हमले की जिम्मेदारी

Spread the love

 

रायपुर। Raipur Firing Case Update : राजधानी रायपुर के तेलीबंधा गोलीकांड में बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल शनिवार को दो बाइक सवारों ने कोयला कारोबारी के ऑफिस पर गोलियां बरसा दी। जिसके बाद से शहरभर में नाकेबंदी की गई। अब इस हमले की जिम्मेदारी मयंक सिंह गैंग ने ली है। सोशल मीडिया पर गैंग ने पोस्ट कर जिम्मेदारी ली है।

मयंक सिंह नाम के गैंगस्टर ने ये पोस्ट घटना के कुछ देर बाद ही किया है। इस मामले पुलिस के हाथ अब तक खाली है। हालांकि कुछ CCTV फुटेज जरूर सामने आए है, लेकिन दोनों शूटर्स का अब तक कोई पता नहीं चला है। पुलिस इस मामले में हर तरफ के एंगल को जोड़कर काम कर रही है। पुलिस को भी आशंका है कि ये पूरी घटना सिर्फ दहशत फैलाने के उद्देश्य से चलाई गई थी।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

कारोबारी के दफ्तर के बाहर फायरिंग मामले का मलेशिया में बैठे मयंक सिंह ने ली जिम्मेदारी.. घटना के 3 घंटे बाद सोशल मीडिया में पोस्ट कर ली जिम्मेदारी..लिखा

मैं Mayank Singh बोल रहा हूँ, अमन साहू गिरोह से मेरा पुर्व में रिसता बहुत अछा रहा था ये बात सत्य है , पर मैं अमन साहू एवं गिरोह के भरोसे बैठे रहने वाला में से नहीं हूँ….

# Barbarik Projects Ltd. @~ J-8/1, Shatabdi Nagar, Telibandha, Raipur, Chhattisgarh 492001.

👆 ये जो आज का घटना हुआ है, उसका ज़िम्मेवारी मैं Mayank Singh लेता हूँ….

आज के बाद Jharkhand में काम करने वाले सभी ~ Railway, Road, Civil Construction – Contractor, कोयला कारोबारी, Rake Loading व्यपारी, DO /Sale Order, Road Sale Lifter/ कारोबारी, Stone Chips Crusher, बालू Minning Transportation कारोबारी – एवं अन्य जो कोई भी Jharkhand में काम कर रहे हैं वो सभी लोग आज के बाद अपना कान, आँख और घर के दरवाजा के साथ – साथ, अपना दिमाग का ढंकन भी खोलकर रखना…..

क्यूँकी मैं ये सबको इस आज के घटना के साथ-साथ, ये भी सूचित करना चाहता हूँ कि, मैं अबसे ~ @MAYANK SINGH GANG के नाम से संचालित रहेगा उसका निर्णय स्वयं लूँगा और साथ ही साथ, ये बता देना चाहता हूँ कि जो कोई भी बिना मुझसे मैनेज करें कोई भी Company काम करेगा Jharkhand में उसके मालिक और उसके कर्मचारियों को तो बाद में निपटेंगे, सबसे पहले उस कंपनी में काम करने वाले Staaf, अधिकारियों के घर /परिवार वालों को – तत्काल में यमराज के दरवाज़े तक पहुँचाने का वयवस्था करने का प्रबंध कर देंगे……

जय महाकाल…..

#MAYANK SINGH
(MAYANK SINGH GANG)

 

 


Spread the love