रायपुर : राजधानी रायपुर में गुरुवार को पुलिस ने MP में बनी शराब बेचते चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जहां आरोपी शराब बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे थे। तभी सूचना पर पुलिस ने एक मकान में रेड मारी। यहां पुलिस को चार लोग अवैध शराब के साथ मिले। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के पास से 204 बोतल शराब बरामद किया। जब्त शराब बोतल की कीमत तीन लाख रुपए बताई जा रही है। सभी लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पूरा मामला सरस्वती थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि सतनामी पारा के एक मकान में अवैध शराब की खेप जमा कर रखी गई है। जिसके बाद पुलिस ने रेड मारकर चार संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। जिसके बाद पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम तुलेश्वर धृतरलहरें, हुकूमत खंडेलवाल, अनुराग सिंह राजपूत और उमेश सोनवानी बताया। मकान की तलाशी लेने पर उक्त मकान में मध्यप्रदेश में निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद की गई” ।