रायपुर : सरस्वती शिशु मंदिर, उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय सरस्वती विहार रायपुर में आज 21 जून 2024 को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि दानी राम वर्मा (शासकीय स्कूल के पूर्व प्राचार्य ) विशेष अतिथि रमेश शर्मा (शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक) विद्यालय के प्राचार्यों डॉ ईरावत भूषण परगनिहा, समस्त आचार्य एवं दीदीयो ने भाग लिया।
Read More : Raipur : नीट परीक्षा में धांधली को लेकर कांग्रेसियों ने खोला मोर्चा, धरने पर बैठे दिग्गज नेता, बोले- छात्रों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़
जिसमें अनुलोम-विलोम,कपाल भारती, भ्रामरी, प्राणायाम,ताड़ासन , वृक्षासन, शशांक आसन, त्रिकोणासन,कराए गए और मुख्य अतिथि जी ने इन योगो के बारे में फायदे भी बताए। कार्यक्रम के अन्त में शांति पाठ के साथ समापन भी किया गया। यह जानकारी हमे विद्यालय के आचार्य नेतराम शर्मा ने दी।