Live Khabar 24x7

Raipur : बाइक रैली में गरजे कालीचरण महाराज, समय आ गया है धर्म का राजनीतिकरण करने का, मतदान उसी को करें जो सम्पूर्ण हिन्दू हित की बात करें…

January 20, 2024 | by livekhabar24x7.com

Raipur : आज पूरी धरा मानों यही गुन गुना रही है …बजाओं ढोल स्वागत में, अवध में राम आए हैं. प्रकृति अपनी कुदरती रंग हरियाली को भूलकर भगवा के गीत गा रही है. अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में फूल बरसाने हिन्दुओं के 36 करोड़ देवी-देवता वास करने जा रहे हैं. आज पूरी धरा में वही उत्साह दिख रहा है. जिस उत्साह का अनुभव अयोध्यावासी त्रेता युग में किये होंगे।

500 सौ साल से ताल पतरी में रहने के बाद प्रभु श्री राम का मंदिर 22 जनवरी को लोकार्पित होने जा रहा है. इस कड़ी में पुरे देश में धार्मिक आयोजन किये जा रहे हैं. इस कड़ी में आज सिविल लाइन स्थित काली मंदिर में संत काली चरण महारज ने पूजा-अर्चना किया। और हिन्दुओं की खुशहाली की कामना की. जिसके बाद काली चरण महाराज ने हजारों की संख्या में उपस्थित राम भक्तों को ओजस्वी स्वर में सम्बोधित किया।

Read More : Raipur : रायपुर पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, माँ महामाया मंदिर में की साफ- सफाई

 

इस दौरान उन्होंने कहा – अब देश को अखंडता की ओर ले जाने वाला राजा के साथ-साथ प्रजा की भी आवश्यकता है। समय आ गया है अब धर्म का राजनीतिकरण किये जाने का. राजनीती में धर्म का समावेश आवश्यक हो गया है। हिंदुत्व का राजनीतिकरण देशहित में है। मतदान उसी को करें जो सम्पूर्ण हिन्दू हित की बात करे।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

संत काली चरण महाराज की नेतृत्व में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने विशाल बाइक रैली निकाली। पूरी रैली में संत काली चरण महाराज बग्गी में नजर में साथ दिखे। इस दौरन उनके साथ संजय जैन कानुंगा भी साथ रहे. बाइक रैली काली मंदिर से निकलकर शहर के कई चौक-चौराहों से होते हुए VIP रोड स्थित राम मंदिर पहुंची। बाइक रैली पर जगह- जगह पुष्प वर्षा राम भक्तों की जाती रही. हजारों की संख्या में राम भक्त जय श्री राम के नारे लगाते रहे।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

बाइक रैली में राम भक्त भगवा वस्त्र धारण किये हुये थे. साथ ही राम भक्त हनुमान के गेटअप में जय श्री राम के नारे भी लगाते दिखे।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

RELATED POSTS

View all

view all